Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं रेसलर विनेश फोगाट चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान बृजभूषण शरण पर भी निशाना साधा. उन्होंने बृजभूषण के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बृजभूषण की बात पर कोई विश्वास नहीं करेगा. बृजभूषण जो बोल रहे हैं उसे हम गलत साबित करेंगे. मैं पेरिस ओलंपिक में ट्रायल देकर ही गई थी. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह देश नहीं हैं, देशवासी मेरे साथ खड़े हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. विनेश फोगाट का जुलाना क्षेत्र में जोरदार स्वागत हुआ. इस पर NDTV ने जब उनका प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि, ”काफी अच्छा लग रहा है और प्राउड फील हो रहा है कि ऐसे क्षेत्र में मेरी शादी हुई है और यह बिल्कुल कर्म भूमि है मेरी. मैं चाहती हूं कि इसको मैं इतनी ऊंचाई तक लेकर जाऊं जितना मैं अपनी जन्मभूमि को लेकर गई थी.”
उन्होंने कहा कि, ”गर्व महसूस हो रहा है कि यहां मान सम्मान, प्यार दिया जा रहा है. छोटी-छोटी बच्चियां मुझे देखकर एक आशा महसूस कर रही हैं, वह देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है.”
हमेशा दिल से और मन से खेलता है खिलाड़ी
खेल के मैदान में कई को अपने दांवों से पटकनी दी है आपने. अब सियासत में आप नई पारी शुरू कर रही हैं और लोग आपको उम्मीद की निगाहों से देख रहे हैं. राजनीति में कैसी चुनौती महसूस करती हैं आप? इस सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि, ”हम सच्चाई से लड़ने वाले खिलाड़ी हैं. खिलाड़ी हमेशा दिल से और मन से खेलता है. यहां भी मैं दिल और मन से खेलूंगी. मेहनत हमें करनी आती है, मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और बाकी हमारे लोग हमारे साथ में हैं. हमारा पूरा समाज हमारे साथ में है. हमें 36 बिरादरी सपोर्ट कर रही हैं. उनका आशीर्वाद, उनका प्यार रहेगा तो निश्चित ही हम अच्छा करेंगे.”
आप चुनाव प्रचार में खेल पर काम करने की जाहिर तौर पर बात करेंगी, अन्य कौन से मुद्दे होंगे जिसको लेकर आप यहां लोगों को विश्वास दिलाएंगी, कि अगर वे आपको अपना विधायक चुनते हैं तो आप उनके लिए यह सब करेंगी? विनेश फोगाट ने इस सवाल के जवाब में कहा कि, ”अभी जब मैं रास्ते से आ रही थी तो लोगों को बिजली की समस्या हो रही थी. आज ही जब से आई हूं मुझे पता लगा कि बिजली की समस्या हो रही है, तो मैंने लोगों को आश्वासन दिया कि बिल्कुल हम इसको ठीक करेंगे. मुझे ऐसा लगता है कि जो मूलभूत सुविधाएं हैं, पानी, बिजली, खाना पीना, मकान.. यह तो आपके पास सरवाइव करने के लिए होना ही चाहिए.”
उन्होंने कहा कि, ”सड़कें हमारा मुख्य मुद्दा रहेगी. मैं आई हूं, देख रही हूं कि सड़कें उतनी बेहतर स्थिति में नहीं हैं. बाकी बहुत सारी चीजें हैं, हम बैठकर मैनिफेस्टो तैयार करेंगे.”
कोर्ट में केस चल रहा है, सबके सामने आएगा
सवाल – विनेश जी आपने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया और आप लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं. हमने जंतर मंतर पर देखा. उसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाए हैं कि पूरा आंदोलन प्रायोजित था, पैसे लेकर किया गया और आप गलत तरीके से ओलंपिक में गईं. इस पर आपकी क्या टिप्पणी है?
उत्तर में विनेश फोगाट ने कहा- ”मेरा एक ही जवाब है उसके लिए, जब हम जंतर मंतर पर पहली बार बैठे थे, आप उसका डिटेल निकलवाओ.. जंतर मंतर पर बैठने की परमीशन बीजेपी के दो नेताओं ने ली थी. उनके हर एक सवाल का जवाब उधर से ही है, वे उधर से ही खोज लेंगे… और रही बात ओलंपिक में जाने की तो लोग उनकी बातों पर विश्वास नहीं करेंगे. उन्होंने क्या बोला था, कि एक भी लड़की सामने आ गई तो मैं फांसी लगा लूंगा. कितनी लड़कियों ने केस किया, उन्होंने कुछ नहीं किया. वे बोलते थे कि ये तो अपने खेल में चीटिंग करके आगे जाना चाहते हैं, ये रूल बदलवाना चाहते हैं, ये नेशनल नहीं खेलना चाहते हैं, ये ट्रायल नहीं देना चाहते हैं… मैं नेशनल खेली हूं, मैं ट्रायल्स देकर गई हूं, मैं ओलंपिक में गई हूं. क्वालिफाई मैंने खुद से किया है. वे अब जो बोल रहे हैं इसको भी हम गलत साबित करेंगे. जो माननीय न्यायालय में केस चल रहा है वह पूरे देश के सामने आएगा, वह कोई छुपा हुआ थोड़ी है.”
यह भी पढ़ें-
BJP ने बृजभूषण को कांग्रेस में शामिल पहलवान विनेश और बजरंग पर बयानबाजी को लेकर चेताया: सूत्र