इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दिया है. दरअसल, वह पंजाबी सिंगर प्रीत इंदर के साथ गाने तेरे करके में नजर आने वाली हैं, जिसका एक पोस्टर और टीजर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें नताशा स्टनिंग शिमरी आउटफिट में प्रीत इंदर के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं. टीजर को देखने के बाद हार्दिक पांड्या के भाई ने ब्लैक हार्ट इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर किया है.
नताशा स्तांकोविक ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, तैयार हो जाइए तेरे करके पर ग्रूव करने के लिए. टीजर आ गया है यूट्यूब पर. 8 अक्टूबर को पूरा गाना रिलीज होगा. इसे देखने के बाद फैंस ने अमेजिंग कमेंट में लिखा है. जबकि एक यूजर ने लिखा, गर्ल आपके लिए खुश हूं.