हैदराबाद के जानलेवा मोमोज! खाने ही 33 साल की महिला की मौत, 20 अन्य फूड पॉइज़निंग का शिकार

आजकल मोमोज लोगों की खास पसंद बने हुए हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम बड़े शहरों में मोमोज (Hyderabad Women Died Eating Momos) का चलन बहुत ही बढ़ गया है. क्या बच्चे और क्या बू़ढ़े, मोमोज का स्वाद सबकी जुबान पर ऐसा चढ़ गया है कि मोमोज का शायद ही कोई ऐसा स्टॉल हो, जहां लोगों की भीड़ न दिखे. मोमोज खाना जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. मामला हैदराबाद से सामने आया है. यहां मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं 20 लोगों को फूड पॉइजिंग हुई है. यह घटना बंजारा हिल्स इलाके में हुई.

मोमोज खाने से महिला की मौत, 20 बीमार

पुलिस का कहना है कि बंजारा हिल्स इलाके में एक स्ट्रीट वेंडर के मोमोज खाने ने एक 33 साल की महिला की मौत हो गई और 20 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. मृतक महिला का नाम रेशमा बेगम है. रेशमा बेगम और उनकी 12 और 14 साल की बेटियों ने शुक्रवार को खैरताबाद में एक रेहड़ी वाले से मोमोज खरीदकर खाए थे.मोमोज खाने के बाद उनके पेट में दर्द होने लगा और  उल्टी शुरू हो गईं. 

Photo Credit: iStock

रेशमा बेगम की बेटियां भी बीमार

रेशमा बेगम की रविवार सुबह मौत हो गई. जबकि उनकी दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है. रेशमा बेगम एक सिंगल मदर थीं. अब उनके परिवार में सिर्फ बेटियां ही बची हैं. बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राम बाबू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमें कल एक शिकायत मिली थी कि कई जगहों पर एक ही विक्रेता से मोमोज खाने के बाद रेशमा बेगम की मौत हो गई 15 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.”

बिना लाइसेंस बेचे जा रहे थे मोमोज 

जांच में पचा चला है कि मोमोज बेचने वाला शख्स बिना किसी खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के अपना काम चला रहा था. वह गंदगी में खाना बनाता था. मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मैदा बिना किसी पैकिंग के रेफ्रिजरेटर में रखा गया था. जांच में ये भी पता चला है कि फ्रिज का दरवाजा भी टूटा हुआ था. फूड वेंडर से खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है.  

Photo Credit: iStock

मोमोज बेचने वाले 2 लोग हिरासत में

रेशमा बेगम के परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस में की. जिसके बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने स्ट्रीट वेंडर का पता लगाया. मोमोज का स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top