1 किस और 37 रीटेक, डायरेक्टर से एक्टर तक के सीन करने में छूट गए थे पसीने, हीरो ने एक्ट्रेस को ठहरा दिया था गलत

One Kiss 37 Retake: बॉलीवुड में कई रोमांटिक फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें इंटीमेट सीन तक दिखाए गए हैं. वहीं, बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन तो बेहद आम हो चुके हैं. बॉलीवुड में आज भी रोमांटिक फिल्मों की भरमार है, जिसमें एक्टर और एक्ट्रेस के बीच कई रोमांटिक सीन फिल्माए जाते हैं. इमरान हाशमी को बॉलीवुड का सीरियल किसर कहा जाता है, लेकिन यहां तो बॉलीवुड के इस नौजवान एक्टर को इस फिल्म में एक किस सीन पर 37 रीटेक लेने पड़ गए. वहीं, तंग आकर इस सीन का ठीकरा इस एक्टर ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के सिर फोड़ दिया था.  बॉलीवुड का यह ‘शहजादा’ 18 में से 8 सुपरहिट फिल्में दे चुका है और अपनी चॉकलेटी पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं इस फिल्म और एक्टर के बारे में.

क्या है फिल्म का नाम?

साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम कांची: अनब्रेकेबल है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती को देखा गया था. फिल्म में कार्तिक आर्यन का रोल एक लवर बॉय का था. फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई थे. फिल्म के लिए सुभाष घई ने एक किस सीन भी क्रिएट किया था, जिसने करवाने के लिए डायरेक्टर के पसीने छूट गए थे.

एक किस और 37 रीटेक

कार्तिक आर्यन इस किस सीन पर एक इंटरव्यू में बात कर चुके हैं. कार्तिक ने कहा था, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था यह किस सीन इतना सिरदर्द बनेगा, हम सेट पर लवर्स की तरह बिहेव कर रहे थे, और एक किस सीन को करने में 37 रीटेक लग गए, जब सुभाष सर ने सीन को ओके कर दिया, तब हम जाकर खुश हुए’. कार्तिक ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा, ‘क्या पता मिष्टी इस किस पर जानबूझकर गलती कर रही हों, क्योंकि मुझे तो किस करना नहीं आता था, सुभाष जी एक जुनूनी किस की डिमांड कर रहे थे, मैंने तो सुभाष जी से पूछा कि किस कैसे करना है’.

कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट

बता दें, कार्तिक आर्यन को पिछली बार दिवाली के मौके पर रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया- 3 में देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 का मुकाबला अजय देवगन की सिंघम अगेन से हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में कार्तिक की फिल्म ने बाजी मारी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top