12 साल पहले इन 6 हीरोइनों ने बॉलीवुड में ली एंट्री, चार तो आज भी कर रही हैं स्ट्रगल, दो को झट मिल गई सक्सेस

बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस को डेब्यू करते ही बड़ी सक्सेस मिल जाती है और कुछ को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. 6 एक्ट्रेसेस के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ, जिनकी फिल्मों में एंट्री तो एक साथ हुई लेकिन सिर्फ दो का जलवा ही देखने को मिल पाया. बाकी चार को सफलता पाने के लिए 12 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती. हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट, यामी गौतम, हुमा कुरैशी, इलियाना डिक्रूज, डायना पेंटी और ईशा गुप्ता की. जिन्होंने साल 2012 में ही अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. आइए जानते हैं कब किस हीरोइन को सक्सेस मिली.

1. आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ थी. इस फिल्म से ही वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म में आलिया का जादू चल गया और उन्हें सक्सेस मिल गई.

2. यामी गौतम 

यामी गौतम (Yami Gautam) ने आयुष्मान खुराना के साथ ‘विक्की डोनर’ से फिल्मों में एंट्री ली. उन्होंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव भी देखा लेकिन उनकी एक्टिंग का हर कोई जल्दी ही फैन हो गया और उनका नाम फेमस एक्ट्रेस में शामिल हो गया.

3. हुमा कुरैशी 

साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंस ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपनी पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया था. हालांकि, बाद में उनका जादू नहीं चला और करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा.

4. इलियाना डिक्रूज 

सुपरहिट फिल्म ‘बर्फी’ से रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) को पहली ही फिल्म में पसंद किया गया लेकिन उसके बाद हिंदी फिल्मों में बहुत समय तक वो नजर नहीं आईं. आज भी उनका स्ट्रगल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

5. ईशा गुप्ता 

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को पहली बार ‘जन्नत 2’ में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही लेकिन उसके बाद ईशा को सही पहचान नहीं मिल पाई. आज भी सक्सेस के लिए एक्ट्रेस कड़ी मेहनत कर रही हैं.

6. डायना पेंटी 

इस लिस्ट में 6वां नाम डायना पेंटी (Diana Penty) का है. जिनकी पहली फिल्म ‘कॉकटेल’ थी. ये फिल्म भी हिट हुई लेकिन उनका करियर ज्यादा सफल नहीं रहा. हालांकि, अभी भी एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन जिस सक्सेस की जरूरत है, वो नहीं मिल पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top