एक गांव की क्लर्क ने कम से कम 19 वर्षों में गांव के फंड में से 9 करोड़ 85 लाख 66 हजार रुपये चुराए. उसका पर्दाफाश तब हो सका जब वह रिटायर होने वाली थी. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि अब उसे 1 लाख 62 हजार रुपये प्रति माह की अपनी पेंशन छोड़नी पड़ी है. जिससे उसके कमाए पैसे की वसूली की जाएगी.
Stay Informed