2 शादियां, 2 बेटियां, 3 अफेयर्स की हुई चर्चा, आज रह गया सिंगल, 4 साल की उम्र से ही करने लगा काम, ऑस्कर में गई सबसे ज्यादा फिल्में

साउथ इंडियन स्टार्स का नाम लें तो शायद नई पीढ़ी के सितारों  का नाम बाद में याद आएगा. सबसे पहले याद आएंगे दो नाम एक रजनीकांत और दूसरा कमल हासन. जो उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां बहुत से एक्टर्स काम करना बंद कर देते हैं या फिर साइड रोल चुनने लगते हैं. ऐसे दौर में ये दोनों स्टार आज भी  फिल्मी पर्दे पर गजब ढा रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा इन्हीं दो सितारों में से एक है. नाम है कमल हासन. कमल हासन वो एक्टर हैं जो साउथ और बॉलीवुड फिल्में दोनों जगह ही बराबरी से एक्टिव रहे. फिल्मी दुनिया में कमल हासन जितने हुनरमंद स्टार हैं अपनी लव लाइफ को लेकर भी वो उतने ही सुर्खियों में रहे हैं.

दो शादियां, दोनों में हुआ तलाक

कमल हासन ने पहली शादी की वाणी गनपति से. जिस वक्त कमल हासन ने ये शादी की उस वक्त उनकी उम्र थी केवल 24 साल. दोनों का रिश्ता कुछ समय तक बहुत अच्छा चला. लेकिन तलाक तक बात बहुत जल्दी बहुत जल्दी पहुंच गई. इस क्लासिकल डांस से कमल हासन ने 1978 में शादी की और 1988 में तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने सारिका से शादी रचाई. सारिका के साथ वो लिवइन में रहते थे. जब सारिका प्रेग्नेंट हुईं तब दोनों ने शादी का फैसला किया. इस शादी से श्रुति और अक्षरा उनकी दो बेटियां भी हैं. लेकिन 2004 में सारिका और कमल हासन का भी तलाक हो गया.

तीन अफेयर्स भी रहे

खबरों की मानें तो अपनी पहली शादी से पहले कमल हसन श्री विद्या नाम की एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में थे. इसके बाद वो वाणी गनपति के संग रहे और फिर सारिका के संग. सारिका के साथ मैरिड लाइफ में रहते हुए कमल हासन को उन्हीं की सहेली गौतमी से प्यार हो गया. गौतमी से नजदीकियां ही सारिका और कमल हासन के तलाक की वजह मानी जाती है. दोनों करीब तेरह साल तक रिलेशन में रहे. इसके बाद कमल हासन का नाम 22 साल छोटी सिमरन बग्गा के साथ जुड़ा. हालांकि सिमरन बग्गा ने अपने ही दोस्त से शादी कर इन खबरों को नकार दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top