पद्मा लक्ष्मी ने शेयर की तमिलनाडु की स्पेशल डिश, नोट करें सिंपल रेसिपी
इंडियन-अमेरिकन कुकबुक राइटर और टेलीविजन होस्ट पद्मा लक्ष्मी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक और फूड वीडियो के साथ वापस आ गई हैं. पद्मा लक्ष्मी ने हाल ही में तमिलनाडु की स्पेशल मंगा करी की रेसिपी शेयर की. क्लिप में, पद्मा ने स्पष्ट किया कि यह मैंगो करी कच्चे आम से बने “अचार” की तरह है….