एक कपल वेलफेयर फ्रॉड करते पकड़ा गया है. ऑस्ट्रिया के इस कपल ने 12 बार तलाक लेकर एक दूसरे से दोबारा शादी की ओर सिस्टम में मौजूद एक बड़े लूप होल का फायदा उठाया. इस कपल ने 40 सालों में 12 बार तलाक लिया और शादी की, इस तरह इन्होंने एक वेलफेयर स्कैम को अंजाम दिया है.
Stay Informed