गुमशुदगी के अनोखे मामले में एक लड़का 6 साल की उम्र में अगवा किया गया. लेकिन इसके बाद 7 दशकों तक उसका कुछ पता नहीं चला. उसकी भतीजी की कोशिशों के बाद वह 73 साल बाद अपने बड़े भाई और परिवार से मिल सका. लेकिन इस मिलन से कई साल पहले ही उसकी मां की इंतजार करते करते ही मौत हो गई.
Stay Informed