6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 19, जगहों पर बैरिकेडिंग… कोलकाता में आज फिर विरोध-मार्च, देखिए पुलिस के इंतजाम

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में विरोध-प्रदर्शनों (Kolkata Rape Murder Protest) का दौर अभी थमा नहीं है. डॉक्टर्स के बाद अब छात्र संगठन ने आज विरोध मार्च बुलाया है. जिसे देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.ममता सरकार के खिलाफ गुस्साए छात्र प्रदर्शनकारी “नबन्नो अभिजन” नाम से विरोध मार्च निकालने जा रहे हैं. इस दौरान किस भी हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. नबन्नो राज्य का सचिवालय है, यही से पश्चिम बंगाल सरकार संचालित होती है. नबन्नो में ही ममता बनर्जी समेत अन्य शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों के कार्यालय हैं. 

ये भी पढ़ें-डॉक्टर बेटी को इंसाफ के लिए ममता के खिलाफ छात्रों का बड़ा मार्च, 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात

कोलकाता में बड़ी साजिश के सबूत का दावा

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की डॉक्टर बिटिया की रेप और हत्या से कितना उबाल है, इसका अंदाजा विरोध-प्रदर्शनों से लगाया जा सकता है. एक गैर रजिस्टर्ड छात्र संगठन आज विरोध मार्च निकालने जा रहा है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने “अच्छे नागरिकों के गुस्से का दुरुपयोग करके” राज्य में परेशानी और अराजकता पैदा करने की साजिश के सबूतों का खुलासा किया है.

कोलकाता पुलिस का दावा है कि उनको जानकारी मिली है कि “नबन्नो अभिजन” का आह्वान करने वालों में से एक ने किसी फाइव स्टार होटल में एक राजनीतिक दल के नेता से मुलाकात की है. पुलिस का दावा है कि उनके पास पुलिस को बल प्रयोग के लिए उकसाने के लिए बड़े पैमाने पर अराजकता और अराजकता पैदा करने की साजिश की खुफिया जानकारी है. 

विरोध-मार्च से पहले सुरक्षा सख्त

एक शीर्ष अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए 6,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. बैरिकेडिंग के लिए 19 पॉइंट्स की पहचान की गई है. करीब 26 पुलिस कमिश्नरों को अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात किया जाएगा.  हेस्टिंग्स, फर्लांग गेट, स्ट्रैंड रोड और कोलकाता की ट्विन सिटी हावड़ा जैसी जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के साथ सुबह 8 बजे बैरिकेडिंग शुरू हो जाएगी. 

“नबन्ना अभिजन” पर TMC-BJP आमने-सामने

“नबन्ना अभिजन” को लेकर टीएसी ने बीजेपी पर हमला बोला है. वहीं बीजेपी का दावा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद को बचाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही हैं. वहीं विरोध-प्रदर्शन के बीच पुलिस का कहना है कि यूजीसीनेट परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी न हो, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. एग्जाम में बैठने वाले छात्रों के लिए उनके परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए खास व्यवस्था की गई है. पुलिस का कहना है कि यह विडंबना है कि एक छात्र संगठन होने का दावा करने वाला संगठन UGCNET एग्जाम वाले दिन व्यवधान पैदा करने की योजना बना रहा है, जब हजारों छात्र शहर के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा देने जाएंगे. 

कोलकाता में आज फिर विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में विरोध-प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.देशङर के डॉक्टर्स लगातार विरोध-प्रदर्शनकर रहे हैं. कोलकाता में हुई 9 अगस्त की घटना के बाद से हजारों डॉक्टर हड़ताल पर हैं और सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार की अपील के बावजूद उन्होंने काम पर लौटने से इनकार कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top