90s की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने नए-नवेले एक्टर शाहरुख खान को बना दिया सुपरस्टार, बजट से 7 गुना कर डाली थी कमाई

1993 में अब्बास-मस्तान ने एक ऐसी फिल्म रिलीज की जो बॉलीवुड के कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. प्यार रोमांस से भरपूर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. लीड रोल के लिए वैसे तो कई नामों पर विचार किया गया, लेकिन इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और काजोल को फाइनल किया गया. तब दोनों ही  इंडस्ट्री में नए -नए थे. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम बाजीगर था और इसमें शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे.  इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. 

जहां निर्माताओं को इस फिल्म से फायदा हुआ, वहीं शाहरुख खान इस फिल्म में यादगार परफॉर्मेंस दी. यह फिल्म शाहरूख के करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई. ऐसे समय में जब अधिकांश अभिनेता निगेटिव रोल करने में कतराते थे. शाहरुख ने रिस्क लेते हुए विलेन का रोल प्ले किया.मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने लाखों की कमाई की. शाहरुख खान का एंटी-हीरो का रोल फिल्म का आकर्षण था,काजोल और शिल्पा शेट्टी फिल्म में उनकी हीरोइन थीं. 

बाज़ीगर की कहानी बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमती है. शाहरुख खान का किरदार काजोल और शिल्पा शेट्टी के पिता का दिल जीतकर अपने पिता और भाई की मौत का बदला लेना चाहता है. 1993 में रिलीज़ हुई, बाज़ीगर साल की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई. 2 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ कमाए.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top