पुरुषों के लिए कितनी सेफ है वियाग्रा, बिना डॉक्टरी सलाह के लेना कितना खतरनाक? जानिए किन लोगों को नहीं खानी चाहिए ये दवा

Side Effects of Viagra: दुनिया को खजुराहो और कामसूत्र देने वाले देश में सेक्सुअल हेल्थ पर बात करने में आने वाली मुश्किलें भी कम नहीं हैं. इसके कारण लोगों को अपनी जिंदगी में शारीरिक और मानसिक सेहत से जुड़ी कई जटिलताओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि, आधुनिक दौर में धीरे-धीरे ही सही लेकिन सेक्सुअल हेल्थ पर लोग बात कर रहे हैं, इसी के साथ नई पीढ़ी के बीच सेक्स एजुकेशन की जरूरत लगातार बढ़ रही है. सेक्सुअल हेल्थ पर खुलकर बातचीत करने से लोग अभी भी कतराते हैं और इसके इर्द गिर्द कई मिथ भी हैं. खासकर, पुरुषों को आधी-अधूरी जानकारियों के चलते यौन जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

माना जाता है कि पुरुष अपनी सेक्सुअल परफॉर्मेंस को लेकर मनोवैज्ञानिक दबाव भी महसूस करते हैं. उनके मन में इरेक्टाइल डिसफंक्शन और सेक्स पावर टेबलेट को लेकर कशमकश भी रहती है. उनमें खासकर वियाग्रा के इस्तेमाल की ललक और साथ ही कई बड़े सवाल भी होते हैं. आइए, यहां हम एक्सपर्ट से जानते हैं कि वियाग्रा क्या है, किसे वियाग्रा लेनी चाहिए और किसे नहीं लेनी चाहिए? वियाग्रा लेने के फायदे और नुकसान क्या हैं?

यह भी पढ़ें: ब्रश करने के बाद भी दिखते हैं दांत पीले, तो बासी मुंह इन हरी पत्तियों को चबाएं, दांतों का पीलापन हो सकता है गायब

कितना सेफ है वियाग्रा का इस्तेमाल? (How Safe Is Viagra)

सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान वियाग्रा के इस्तेमाल के तमाम पहलुओं के बारे में विस्तृत और सटीक जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि वियाग्रा एक सिलडेनाफिल है यानी ऐसी मेडिसिन जो सिर्फ डॉक्टर्स के प्रिस्क्रिप्शन पर ही ली जानी चाहिए. डॉक्टर्स सिर्फ इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के मरीजों को ही इसे लेने की सलाह देते हैं.

डॉक्टर झा ने बताया कि वियाग्रा सिर्फ इरेक्शन की दिक्कतों को दूर कर सकता है. यह सेक्सुअल डिजायर या फीलिंग्स को नहीं बढ़ाता. इसलिए बिना डॉक्टर की निगरानी या सलाह के इसे लेना बिल्कुल सेफ नहीं है.

वियाग्रा के साइड इफेक्ट्स क्या-क्या हैं? (What Is Side Effects Of Viagra)

डॉक्टर निधि झा ने वियाग्रा के साइड इफेक्ट से जुड़े सवालों पर कहा कि बिना डॉक्टर के सुझाव के इसका इस्तेमाल नुकसान ही करता है. उन्होंने कहा कि वियाग्रा के माइनर और मेजर दोनों तरह के साइड इफेक्ट्स होते हैं. वियाग्रा के वेसोडाइलेटर (वेसेल्स को डाइलेक्ट करने वाला) होने की वजह से सिरदर्द और चक्कर आने जैसी माइनर दिक्कतें हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: पुरुष अपनी यौवन अवस्था में करते हैं ये बड़ी गलतियां, डॉक्टर ने बताया कैसे बचें

वहीं, वियाग्रा के मेजर साइड इफेक्ट्स को प्राइपेसिज्म कहते हैं, क्योंकि इसका असर चार से पांच घंटा तक रह सकता है. इसलिए कई बार इतनी देर तक इरेक्शन बने रहने के चलते लोगों को डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ सकती है.

किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए वियाग्रा की डोज? (Who Should Not Take Viagra)

डॉक्टर निधि झा ने साफतौर पर कहा कि जिन पुरुषों को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या नहीं है, उन्हें वियाग्रा की कोई जरूरत नहीं है. अगर यह दिक्कत है तो भी किसी डॉक्टर की उचित गाइडेंस के बगैर वियाग्रा नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नॉर्मल लोगों के लिए वियाग्रा नहीं है. इसलिए कही-सुनी बातों या विज्ञापनों से प्रभावित होकर किसी को भी वियाग्रा लेने से परहेज करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top