Adani Group के शेयरों ने भरी रफ्तार, Adani Enterprises सहित कई स्टॉक्स में 5% से ज्यादा उछाल

Adani Stocks: शेयर बाजार में रैली के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज यानी 16 सितंबर को मजबूती देखी जा रही है. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी पावर ,अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर सहित सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर 5 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

एक तरह जहां सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाईम हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, निफ्टी के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने से अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर्स में शामिल हो गई. आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर  51.85 रुपये (1.75%) की बढ़त के साथ 3,020.20 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.

जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज 98.80 रुपये  (5.53%)की बढ़त के साथ 1,887.00 रुपये पर, अदाणी पावर का शेयर आज 37.95 रुपये (5.99%) की बढ़त के साथ 671.40 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा है.

अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों जैसे अदाणी विल्मर और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में भी बढ़त देखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top