कौन हैं वो WWE के 5 भारतीय रेसलर्स.. एक ने तो दुश्मन को पहुंचा दिया था अस्पताल

WWE 5 Indian Wrestler: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई का नाम सुनते ही हमारी आंखों के सामने लंबे कद और भीमकाय शरीर वाले रेसलर्स की छवि सामने आती है. इस खेल के भारत में भी फैन हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेसलर्स ने भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में अपना लोहा मनवाया है. द ग्रेट खली से लेकर वीर महान, जिंदर महल और सौरव गुर्जर उन्हीं भारतीय पहलवानों में शामिल हैं जिन्होंने रिंग में कई नामचीन रेसलर्स को अपनी पावर आर्म्स में जकड़कर उन्हें शिकस्त देकर अपनी अलग पहचान बनाई. द ग्रेट खली ने दिग्गज अंडरटेकर को हराकर खूब सुर्खियां बटोरी वहीं रिंकू सिंह उर्फ वीर महान ने पिता-पुत्र की जोड़ी को हराकर अस्पताल भेज दिया था. वीर महान अपने लुक की वजह से भी चर्चा में रहे. उनकी वेशभूषा फैंस को खूब लुभाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top