हिना खान इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रही हैं. लेकिन अपने हौसलें से वह एक मिसाल पेश कर रही हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वह स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं, जिसके बाद वह इलाज करवा रही हैं और कीमोथैरेपी ले रही हैं. इस मुश्किल समय में वह फैंस के साथ अपना अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. जबकि अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं. इसी बीच अपने बर्थडे से कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.
ब्रेकअप की खबरों के बीच हिना खान ने बॉयफ्रेंड संग गोवा वेकेशन की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नियोन स्वेटर में नजर आ रही हैं. जबकि दोनों एक ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि 2 अक्टूबर को एक्ट्रेस का बर्थडे आने वाला है, जिसके बीच वह वेकेशन पर पहुंची नजर आ रही हं.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने मां के साथ पोज देते हुए भी एक तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले एक्ट्रेस ने केक की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह अपने प्री बर्थडे को सेलिब्रेट करती दिखीं थीं.
बता दें कि हिना खान का रिलेशनशिप पिछले दिनों खूब चर्चा में रहा है. जहां कहा जा रहा था कि उनका ब्रेकअप हो गया है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने रोमांटिक फोटो शेयर कर इन खबरों को अफवाह बता दिया है. जबकि फैंस उनके इस फोटो को देख बेहद खुश हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) की एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल हुई थीं. यहां हिना बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर आईं. उनका लुक देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए थे. ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना बिल्कुल दुल्हन सी सजी रैम्प पर उतरी थीं.