हिज्बुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. छोटे इमामबाड़ा से लेकर बड़े इमामबाड़ा तक हजारों लोग इस दौरान सड़कों पर उतरे. इजरायल ने 27 सितंबर को एयर स्ट्राइक कर नसरल्लाह को मार गिराया था. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में आतंकी ग्रुप के ठिकानों पर इजरायल के हवाई हमले जारी हैं. नसरल्लाह, 30 साल की उम्र में 1992 में हिजबुल्लाह का महासचिव बना था. अगले 32 वर्षों में उसने हिजबुल्लाह को न सिर्फ लेबनान बल्कि मध्य पूर्व की एक बड़ी ताकत बना दिया. वह इजरायल का दुश्मन नंबर एक बन गया. आखिरकार शुक्रवार को यहूदी राष्ट्र, अपने सबसे बड़े दुश्मन को खत्म करने में कामयाब रहा.
Stay Informed