राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर के गोगुंदा में तेंदुए ने एक पुजारी पर हमला किया है और इस हमले में पुजारी की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार तेंदुआ पुजारी को मंदिर से उठाकर ले गया था. पुजारी का शव मंदिर से कुछ दूरी से बरामद किया गया. लगातार तेंदुए की हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है. पैंथर के हमले की 10 दिनों में यह छठी घटना है.
Stay Informed