MP TET 2024: मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अगले माह होगी परीक्षा

Madhya Pradesh TET 2024 Registration: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने एमपी टीईटी 2024 (TET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी व्यक्ति मध्य प्रदेश की प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबासइट esb.mponline.gov.in पर जाएं.  मध्य प्रदेश टीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है. एमपी टीईटी 2024 परीक्षा स्टेट लेबल की शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जो राज्य स्तर पर सरकारी और प्राइवेट शिक्षक पद के लिए वैलिड होता है. 

CTET 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 दिसंबर को 136 शहरों में आयोजन

MP TET 2024: कितना देना होगा शुल्क

जनरल या अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एमपी टीईटी 2024 आवेदन शुल्क 500 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़े वरेग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

UGC NET Result 2024: एनटीए यूजीसी नेट स्कोरकार्ड फाइनल आंसर-की के साथ करेगा जारी, लेटेस्ट अपडेट 

MP TET 2024: कब होगी परीक्षा

एमपी टीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. मध्य प्रदेश टीईटी पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक से दो घंटे पहले पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा. 

MP TET 2024: एमपी टीईटी 2024 परीक्षा पैटर्न 

एमपी टीईटी 2024 परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें दो पेपर होते हैं. पेपर 1 प्राथमिक शिक्षक यानी कक्षा पहली से पांचवीं का शिक्षक पात्रता के लिए होता है. वहीं एमपी टीईटी पेपर 2 उच्च प्राथमिक शिक्षक यानी कक्षा 6वीं से 8वीं के शिक्षक पात्रता के लिए होता है. 

CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू, परीक्षा केंद्र पर होंगे कड़े इतेजाम, एग्जाम रूम में CCTV कैमरे से निगरानी

MP TET 2024: एमपी टीईटी 2024 वैलिडिटी

एमपी टीईटी 2024 पात्रता लाइफ टाइम के लिए वैलिड होती है. जिन उम्मीदवारों ने एमपी टीईटी परीक्षा के 2020 संस्करण में अर्हता प्राप्त की है, उन्हें परीक्षा में फिर से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top