महाराष्ट्र के कई स्थानों पर एनआईए और एटीएस की छापेमारी चल रही है. छत्रपति संभाजी नगर, जालना और मालेगांव में ये छापेमारी हो रही है. इस दौरान बताया जा रहा है कि जालना से 2 लोगो को ,1 व्यक्ति को छत्रपति शम्भाजी नगर और 1 को मालेगाव से हिरासत में लिया गया है. आतंकी फंडिंग को लेकर एनआईए और एटीएस का इसे बड़ा एक्शन बताया जा रहा है. कुछ लोगों पर एटीएस, एनआईए को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह था.
Stay Informed