रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टियन’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, लेकिन नहीं टूटा GOAT का रिकॉर्ड
01 mins
वेट्टियन फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। वहीं एडवांस बुकिंग 11 करोड़ रुपयों के लगभग की रही थी। हालांकि इसकी पहले दिन की कमाई विजय थालापति की फिल्म ‘गोट’ से पीछे रहे हैं।