श्रीदेवी के नाम पर मुंबई में बना चौक, उद्घाटन पर भावुक हुए पति बोनी कपूर, बेटी खुशी भी रहीं मौजूद
01 mins
श्रीदेवी के नाम पर मुंबई में एक चौक बनाया गया है। लोखंडवाला के इलाके में जहां श्रीदेवी कई साल तक रहीं वहीं इस चौक का नाम रखा गया है। इस चौक के उद्घाटन के मौके पर बोनी कपूर और उनकी बेटी खुशी कपूर नजर आए।