सोशल मीडिया पर कपड़ा धोने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पहले खेतों के बहते पानी में कपड़ों को डाल देता है, फिर डिटर्जेंट पाउडर डालता है. थोड़ी दूरी पर जालीदार बास्केट में ये कपड़े इकट्ठे हो जाते हैं, तो उसमें भी सर्फ डालता है. लेकिन असली जुगाड़ तो इसके बाद शुरू होता है. दरअसल, बाइक के टायर में जालीदार बाल्टी को ऐसा बांधा है कि टायर के घूमते ही वो भी वाशिंग मशीन की तरह घूमने लगता है. इस जुगाड़ु वाशिंग मशीन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Stay Informed