उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Helicopter Emergency Landing) हुई है. मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. दोनों अधिकारी एक ऐसे गांव में फंसे हैं, जहां पर काफी घर हैं, लेकिन उनमें कोई रहता नहीं है. इस बेहद दुर्गम इलाके में सड़क भी नहीं है और यही कारण है कि उन तक पहुंचने में रेस्क्यू टीमों को कई घंटे लग सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार पिथौरागढ़ के रालम गांव में फंसे हैं. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
गांव में कई घर, लेकिन नहीं रहता कोई
जिला मुख्यालय से रालम गांव की दूरी करीब पौने दो सौ किलोमीटर है. मिलम घाटी के इस गांव में घर तो बहुत हैं, लेकिन यहां पर कोई भी रहता नहीं है. हालांकि सभी लोग एक घर में सुरक्षित हैं.
सीईसी को हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के आठ घंटे बाद भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. हालांकि सेटेलाइट फोन के जरिए उनके साथ बातचीत हो रही है.
तीन रेस्क्यू टीमों को रवाना किया गया
प्रशासन ने लिलम, पातो और मिलम से तीन अलग-अलग रेस्क्यू टीमों को मौके के लिए रवाना किया है. इन टीमों के रात दस बजे तक मौके पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. इस इलाके में सड़क नहीं होने के कारण टीमों को ट्रेकिंग कर मौके पर पहुंचना पड़ रहा है.
उम्मीद की जा रही है मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अन्य लोगों को कल सुबह 10 बजे तक रेस्क्यू होने की उम्मीद है.
बता दें कि 15 अक्टूबर को ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ईवीएम से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिए थे.