Paris Olympics 2024 Live Update भारत के लिए एक ओलंपिक में दो मेडल जीतकर पहले ही मनु भाकर इतिहास रच चुकी हैं. ओलंपिक इतिहास में भारत के किसी भी एथलीट ने अब तक ऐसा प्रदर्शन नहीं किया था. 25 मीटर पिस्टल इवेंट में वह डबल्स में ईशा सिंह के साथ उतरने वाली हैं. अगर वह यहां भी मेडल जीत जीतने में कामयाब हुई तो मेडल का हैट्रिक लगाएंगी.
Stay Informed