साउंड डिजाइनर और संगीतकार कर्टिस आरनॉल्ड हार्मर (Curtis Arnold-Harmer) 28 साल के हैं और हेस्टिंग्स (Hastings Britain) में रहते हैं. 5 साल पहले उन्हें अचानक जुकाम हो गया. उनकी नाक बंद हो गई थी. तब उन्होंने दवाई की दुकान से करीब 600 रुपये का नेजल स्प्रे खरीदा. मगर उसके बाद उन्हें उसी स्प्रे की लत लग गई.
Stay Informed