शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियन से हुई चोरी, पार्क करते ही गायब हुई 80 लाख की कार
01 mins
शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन के पार्किंग से 80 लाख रुपए की BMW Z4 चोरी हो गई। पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। दादर स्थित रेस्टोरेंट में हुई वारदात से लोग हैरान हैं।