45 साल की इस महिला के पति की मौत साल 2020 में हुई, तब उसे लगता था कि वो कैसे अकेले रहेगी. लेकिन मौत के कुछ महीनों के अंदर उसे दोबारा प्यार हो गया और साल खत्म होते-होते दोनों ने शादी भी कर ली. महिला का कहना है कि शुरू में वो खुद को दोषी मानती थी, लेकिन ये सही फैसला था.
Stay Informed