इंस्टाग्राम यूजर नाडिया डिनेवा (Nadia Dineva) एक विदेशी ट्रैवलर हैं और गोवा में रहती हैं. हाल ही में वो दिल्ली घूमने पहुंचीं और दिल्ली आई हर नई लड़की की तरह वो भी सरोजनी नगर पहुंच गईं. वहां पर नाडिया ने समोसा खाया जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
Stay Informed