शाहरुख खान की विदेशी फैन पहुंची मन्नत के बाहर, कॉपी किया किंग खान का आईकॉनिक पोज

2 नवंबर यानी कि शाहरुख खान के बर्थडे (Shah Rukh Khan Birthday) के मौके पर उनके बंगले मन्नत के बाहर फैन्स की अच्छी खासी भीड़ जमा होती है. हर किसी की बस यही चाहत होती है कि इस खास दिन पर फेवरेट स्टार की एक झलक मिल जाए. इस चाहत में केवल शाहरुख खान के देसी फैन्स ही नहीं बल्कि दूर दूर विदेश से आए उनके फैन्स भी मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते दिखे. एनडीटीवी की टीम मन्नत के बाहर मौजूद थी और वहां हमारी मुलाकात एक विदेशी फैन से हुई.

शाहरुख खान की ये फैन उनके बर्थडे को लेकर खासी एक्साइटेड थीं. इन्होंने ना केवल शाहरुख के लिए अपने प्यार का इजहार किया बल्कि शाहरुख का आइकॉनिक पोज भी किया. वह ऐसा करते हुए काफी हंस भी रही थीं क्योंकि वो जानती थीं कि वह इसे उतना परफेक्ट नहीं कर पाएंगी लेकिन फिर भी उन्होंने किंग खान के प्यार में ये किया. 

एक फैन तो नौकरी छोड़कर आया मिलने

एनडीटीवी की बातचीत कोलकाता से आए एक फैन से हुई. इस शख्स ने बताया कि वह 2 नवंबर की छुट्टी चाहता था ताकि वह किंग खान के बर्थडे पर आकर उन्हें विश कर सके. जब उसे छुट्टी नहीं मिली तो वह वहां रिजाइन देकर मुंबई चला आया. इस तरह की छोटी-छोटी कहानियां बताती हैं कि शाहरुख खान अपने फैन्स के बीच कितनी गहराई से उतरते हैं कि लोग उनके लिए दूर दूर से आते हैं. इस वक्त मन्नत के बाहर का सीन किसी मेले से कम नहीं. कुछ इसी तरह का माहौल ईद के मौके पर भी देखने को मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top