दिल्‍ली: ट्रैफिक पुलिस वालों को कार चालक ने घसीटा, आरोपी के खिलाफ हत्‍या की कोशिश का केस दर्ज

दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट का एक वीडियो सामने आया है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार के बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Taffic policeman) लटके हुए हैं और कार वाला तेज ड्राइविंग करते हुए उन्हें गिराने की कोशिश कर रहा है. घटना शनिवार की शाम को तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है.  

जब उस कार को रोकने का इशारा किया गया तो पहले कार रुकी लेकिन बाद में कार ड्राइवर उन्हें टक्कर मारकर स्पीड से भागने लगा. दोनों पुलिसकर्मी बचाव के लिए कार के बोनट पर लटक गए. और कार सवार उन्हें 20 मीटर तक घसीटता चला गया. पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.कार वसन्त कुंज के रहने वाले जय भगवान के नाम रजिस्टर्ड है.

दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट का एक वीडियो सामने आया है. घटना शनिवार की शाम को तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है. दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ने बताया कि वो बेर सराय मार्केट के पास ट्रैफिक चालान कर रहे थे. जब उस कार को रोकने का इशारा… pic.twitter.com/E95gukbPTe

— NDTV India (@ndtvindia) November 3, 2024

दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के नाम ASI प्रमोद और हेडकांस्टेबल शैलेश चौहान है. दोनों ने बताया कि वो बेर सराय मार्केट के पास ट्रैफिक चालान कर रहे थे.  इस दौरान ही यह घटना हुई. 

ये भी पढ़ें-: 

15 करोड़ की रंगदारी के लिए दिल्ली में हुई फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, देखें VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top