Khel Khel Mein Trailer: अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर बीते कुछ वक्त से काफी बुरा हाल चल रहा है. हालांकि वह बॉलीवुड के स्टार कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. बॉलीवुड के बड़े सितारे अपने कुछ उसूलों के साथ काम करते हैं. जैसे कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान नो किस पॉलिसी चलाते हैं. वहीं बड़े कलाकार कोशिश करते हैं कि उनके फिल्मों हर उम्र के लोग देख सकें, इसलिए फिल्म में किसी भी तरह के फूहड़ कंटेंट से दूरी बनाकर रखी जाती है. अक्षय कुमार भी उन्हीं बड़े कलाकारों में एक रहे हैं. लेकिन खेल खेल में के साथ उनकी ये पॉलिसी बदलती नजर आ रही है.
लेकिन लगता है कि लगताकार फ्लॉप का सामना कर रहे हैं अक्षय कुमार ने कुछ उसूलों को ताक पर रख दिया है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में रिलीज हुआ उनकी फिल्म खेल-खेल में का ट्रेलर है. कॉमेडी-ड्रामा खेल खेल में का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है! जिसमें अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैस्वाल, और फरदीन खान जैसे कलाकारों की कॉमेडी देखने को मिल रही है.
मगर खेल-खेल में का ट्रेलर उस वक्त जोर का झटका देता है जब एमी विर्क ट्रेलर के अंत में हंसाने के लिए गाली का इस्तेमाल करते हैं. अक्षय कुमार की इस फिल्म का प्रमोशन फैमिली एंटरटेनर बताकर किया जा रहा है. ट्रेलर को यूट्यूब पर कोई भी देख सकता है. लेकिन जिस तरह के खेल-खेल में ट्रेलर में गाली का इस्तेमाल किया जा गया है, उससे किसी और की नहीं पर अक्षय कुमार पर जरूर सवाल खड़े होते हैं. खिलाड़ी कुमार इस तरह के कंटेंट का हिस्सा कैसे बन रहे हैं? खेल-खेल में 15 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.