पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के जैवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को पछाड़ कर इस इवेंट में पहला स्थान हासिल किया. अरशद ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. अपने दामाद के इस कारनामे से गदगद ससुर ने गिफ्ट में भैंस देने का ऐलान किया है. ससुर नवाज ने वजह भी बताया है कि क्यों वह अरशद को भैंस उपहार में दे रहे हैं. नदीम पेरिस से पाकिस्तान लौट गए हैं.
Stay Informed