Series Based On US Presidential Election: साल 2013 में नेटफ्लिक्स ने हाउस ऑफ कार्ड्स नाम की सीरीज रिलीज की थी। इस सीरीज ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों की पोल खोलकर रख दी थी। ‘हत्या, धोखा, झूठ और फरेब’ की सीढ़ियों से राष्ट्रपति बनने का सफर तय करने वाले नेताओं की ये सीरीज पोल खोलती है।
Stay Informed