30 करोड़ का बजट, 100 करोड़ की कमाई, साउथ की ये ब्लॉकबस्टर इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

टोविनो थॉमस ने थल्लुमल्ला, मिन्नल मुरली और 2018 जैसी फिल्मों से दर्शकों का खूब दिल जीता है. टोविनो थॉमस की कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म अजयंते रंदम मोशनम (ARM) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की. इस छोटे बजट की फिल्म ने देवरा जैसी बिग बजट मूवी के तूफान में भी खुद को संभाले रखा. ARM की कहानी इतनी दिलचस्प रही कि इसने देवरा को भी खूब टक्कर दी. इस मलयालम एक्शन-एडवेंचर फिल्म का निर्देशन जितिन लाल ने किया है, और इसमें टोविनो थॉमस, कृति शेट्टी, सुरभि लक्ष्मी, और ऐश्वर्या राजेश मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हुई थी. अब ARM की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है.

ARM की कहानी 1900, 1950 और 1990 में के दौर की है जिसमें उत्तरी केरल के नायकों की तीन पीढ़ियों को दिखाया गया है, जिनका मिशन एक खजाने की रक्षा करना है. आईएमडीबी के मुताबिक, टोविनो थॉमस की इस फिल्म 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 101 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था.

ARM की ओटीटी रिलीज डेट की बात करें तो यह मलयालम फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आठ नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी मलयालम लोक कथाओं से ली गई है. फिल्म में टोविनो थॉमस के अलावा बेसिल जोसेफ, जगदीश, और हरीश उथमन भी हैं. फिल्म की कहानी सुजीत नांबियार ने लिखी है. फिल्म का म्यूजिक धीबू निनान थॉमस का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top