शाहरुख खान को पूरी दुनिया रोमांस किंग के नाम से भी जानता है. अपने दोनों हाथ फैलाकर शाहरुख खान ने मोहब्बत की फिल्मी दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. लेकिन अब गुजरते वक्त के साथ बढ़ती उम्र से भी इंकार नहीं किया जा सकता. जाहिर है एक न एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब शाहरुख खान रोमांस करते हुए स्क्रीन पर ज्यादा नहीं जंचेंगे. तब उनकी जगह रोमांस कौन करेगा और कौन कहलाएगा रोमांस किंग. ये सवाल खुद शाहरुख खान से हुआ. और, शाहरुख खान ने जो जवाब दिया वो यकीनन उनके फैन्स को इंप्रेस करेगा और वो उस से शायद एग्री भी करेंगे. तो चलिए जानते हैं, कौन होगा अगला रोमांस किंग के सवाल पर शाहरुख खान ने क्या जवाब दिया.
Uffff why this made me so emotional @iamsrk will always be our hero. pic.twitter.com/FlprDYZJor
— Asma (@asmasun01) November 11, 2024
करण जौहर का सवाल
असमा नाम की ट्विटर यूजर ने अपने हैंडल से वीडियो अपलोड किया है. वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये आईफा अवॉर्ड्स का वीडियो है. जिसमें शाहरुख खान और करण जौहर नजर आ रहे हैं. इस दौरान करण जौहर शाहरुख खान के रिटायरमेंट पर बात करते हैं. करण जौहर शाहरुख खान से सवाल करते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि जब वो रिटायर होंगे. तब उन के बाद अगला रोमांस किंग कौन होगा. करण जौहर के इस सवाल पर शाहरुख खान कुछ देर तक सोच में डूबे हुए नजर आते हैं. और सामने बैठी पब्लिक उनका जवाब सुनने को बेकरार नजर आती है.
शाहरुख खान का जवाब
इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान कुछ देर तक सोचने के बाद कहते हैं कि असल में रोमांस भी मेरे ही साथ रिटायर हो जाएगा. ये सवाल करण जौहर को भी लाजवाब कर देता है. कुछ देर तक खामोश रहने के बाद करण जौहर कहते हैं वॉव, अमेजिंग. अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर शाहरुख खान का जवाब सुनकर सामने बैठे लोग भी सिर हिला कर सहमति जताते हैं.