उत्तर प्रदेश के झांसी में दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया है. जहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और कई बच्चे बुरी तरह झुलस गए. इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दुख जाहिर किया. हादसे के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए यूपी डिप्टी सीएम ने कहा, “नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं… पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा… अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरा, मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी… अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है…”
ये भी पढ़ें : झांसी हादसा: अपने बच्चा नहीं मिला, दूसरे बच्चों को बचाता रहा वो… जरा इस पिता का दर्द देखिए
ये भी पढ़ें : झांसी में 10 मासूमों की मौत का दोषी कौन? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- जांच रिपोर्ट आने दो
ये भी पढ़ें : वो 10 मिनट और सबकुछ तबाह… झांसी के अस्पताल में ये आखिर हुआ क्या? पूरी टाइमलाइन समझिए
LIVE UPDATES: