कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती, इसका रिमोट देश के बाहर : PM मोदी

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के साथ उपचुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं. महाराष्ट्र में BJP को बंपर जीत मिली है. नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को BJP हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने 49 मिनट के भाषण में PM मोदी महाराष्ट्र, कांग्रेस, अर्थव्यवस्था और विकास समेत कई मुद्दों पर बात की. PM मोदी ने इस दौरान अर्बन नक्सलवाद का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. इसका रिमोट देश के बाहर है. इससे बचना जरूरी है.”

PM मोदी ने कहा, “कांग्रेस का परिवार सत्ता के बिना जी नहीं सकता. चुनाव जीतने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. ये दक्षिण में जाकर उत्तर को, उत्तर में जाकर दक्षिण को और विदेश में जाकर देश को गाली देते हैं.” मोदी ने कहा, “हर दिन नया झूठ बोलते रहना, कांग्रेस और उसके परिवार की सच्चाई बन गई है. आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. इसका रिमोट देश के बाहर है. इससे बचना जरूरी है. कांग्रेस की हकीकत जानना जरूरी है.”

सत्ता की भूख में अपनी पार्टी को ही खा लिया… महाराष्ट्र में जीत के बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर किए 15 वार

सत्ता की भूख में खुद को खा गई कांग्रेस
PM मोदी ने कहा, “आज यही कांग्रेस और उसका परिवार खुद दी सत्ता भूख को शांत करने के लिए जातिवाद का जहर फैला रहा है. इन लोगों ने सामाजिक न्याय का गला घोंट दिया है. एक परिवार की सत्ता भूख इतनी चरम पर है कि उन्होंने अपनी पार्टी को खा लिया है.”

कांग्रेस में आतंरिक रूप से असंतोष बढ़ा
मोदी ने कहा, “देश के अलग-अलग भागों में कांग्रेस के पुराने लोग हैं, जो अपने जमाने की कांग्रेस को ढूंढ रहे हैं. आज की कांग्रेस की आदत, व्यवहार से साफ पता चल रहा है कि ये वो कांग्रेस नहीं है. कांग्रेस में आतंरिक रूप से असंतोष बढ़ रहा है. भीतर बहुत बड़ी आग है. असंतोष की ज्वाला भड़क चुकी है. एक परिवार को कांग्रेस चलाने का हक है. केवल वही काबिल हैं, बाकी सब नहीं. इनकी ये सोच ने किसी भी समर्थित कार्यकर्ता के लिए वहां काम करना मुश्किल कर दिया है.”

क्या गम है जो छिपा रहे हैं.. फडणवीस को लड्डू खिलाते शिंदे का चेहरा बता गया हाल-ए-दिल!

खुद डूबती है, दूसरों को डूबोने वाली पार्टी
मोदी ने कहा, “कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है. वो अपने साथियों का नाव भी डुबो देती है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन ने यहां की हर पांच में 4 सीटें हारी हैं. अघाड़ी के हर घटक का स्ट्राइक रेट 20 फीसदी से कम है. ये दिखाता है कि कांग्रेस खुद डूबती है और दूसरों को डुबोती है. यूपी जैसे राज्यों में कांग्रेस के सहयोगियों अपनी जान छुड़ा ली, वरना वहां भी कांग्रेस के सहयोगियों को लेने के देने पड़ जाते.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के लिए अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है. आंध्र, अरुणाचल, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है, लेकिन उसका अहंकार सातवें आसमान पर है. देश का वोटर नेशन फर्स्ट के साथ है. जो कुर्सी फर्स्ट के साथ हैं, उन्हें देश का नेचर पसंद नहीं आ रहा.” 

Sanjay Pugalia Analysis: चुनाव हारना कोई राहुल गांधी से सीखे, ट्रोल पॉलिटिक्स नहीं दिलाती जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top