आपने टारजन का नाम तो सुना ही होगा, जो जंगल में रहता है और एक से दूसरे पेड़ों पर बंदरों की तरह उछलता है. लेकिन क्या आपने कभी रियल लाइफ में ऐसे शख्स को देखा है? अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को देखिए. इसमें नजर आ रहे शख्स का नाम लियो अर्बन है, जो पेड़ों पर रियल लाइफ में ऐसे स्टंट करते हैं, जो किसी आम इंसान के लिए करना मुश्किल है. देखते ही आप कहेंगे कि ये तो रियल लाइफ का टारजन है.
Stay Informed