साथ निभाना साथिया की ये बच्ची अब हो गई है बड़ी, कभी गोपी बहू के साथ तोतली जुबान में बात करके हुई थीं वायरल, अब पहचानना होगा मुश्किल

सीरियल देखने के शौकीन हैं तो साथ निभाना साथिया सीरियल भी आपको याद ही होगा. वही सीरियल जिसके मीम्स कई बार वायरल हो चुके हैं. कभी रसोड़े में कौन था तो कभी गोपी बहू का भरपूर नादानी के साथ लैपटॉप को पानी की धार के नीचे धो डालना. इसी सीरियल में गोपी बहू के साथ अक्सर एक प्यारी सी बच्ची भी नजर आया करती थी. कभी अपनी तोतली जुबान में डायलोग बोलकर तो कभी अपनी क्यूटनेस से इस बच्ची ने दर्शकों को खूब रिझाया. लेकिन अब ये बच्ची काफी बड़ी हो चुकी है और कई सीरियल्स में नजर भी आ रही है. ये बच्ची हैं अशनूर कौर. जो करीब 20 साल की हैं. और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट ये जाहिर करती हैं कि वो बहुत खूबसूरती से उभरकर सामने आ रही हैं.

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया काम

अशनूर कौर ने बहुत छोटी सी उम्र से ही टीवी की दुनिया में कदम रक दिया था. वो सबसे पहले शो झांसी की रानी में नजर आईं. इसके बाद साथ निभाना साथिया में क्यूट बच्ची के रोल में आकर उन्होंने सबका दिल जात फिर वो मनमर्जियां शो में भी दिखाई दीं. जब उन्होंने पहली बार स्क्रीन पर काम करना शुरू किया था तब उनकी उम्र महज पांच साल की थी. तब से अब तक अशनूर कौर ने अपने करियर के साथ साथ खुद को भी संवारा है. इन सीरियल्स के अलावा वो पटिलाया बेब्स, मनमर्जियां जैसे शो में दिखीं. क्या करें म्यूजिक वीडियो में भी उनका अंदाज बेहद खूबसूरत नजर आया.

गजब का रहा ट्रांसफर्मेशन

क्यूट बच्ची से ब्यूटीफुल यंग लेडी बनने तक का अशनूर कौर का ट्रांसफर्मेशन बेहद गजब का रहा है. अशनूर कौर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशनूर कौर को ट्रैवलिंग काफी पसंद है और वो हर डेस्टिनेशन से अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश पिक भी शेयर करना नहीं भूलतीं. अक्सर फनी वीडियोज बनाकर भी अशनूर कौर अपने फैन्स को एंटरटेन करती हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top