साउथ का हाइएस्ट पेड एक्टर, देने को तैयार है 1000 करोड़ी फिल्म! लेकिन क्यों कहा -मैं कभी हिंदी फिल्म नहीं करूंगा…

बॉलीवुड में इन दिनों साउथ की दुनिया के सुपरस्टार एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. चाहे वह लेडी सुपरस्टार नयनतारा हो या रश्मिका मंदाना. लेकिन भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड फिल्म में कभी काम ना करने का फैसला किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म पुष्पा द रूल के लिए 300 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. 

5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही पुष्पा 2 को लेकर हाल ही में हुए इवेंट में एक्टर ने खुलासा किया कि किस वजह से उन्होंने हिंदी फिल्म न करने का फैसला किया और टॉलीवुड के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना कैसा लगा. प्रैस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद , जिन्हें पुष्पा द राइज के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. उनके साथ एक बातचीत को याद किया और बताया कि उन दोनों ने हिंदी फिल्मों में काम करने के दौरान आने वाले चैलेंज के बारे में बात की. 

एक्टर ने कहा, मैं उनसे (डीएसपी) पूछता कि उन्होंने क्यों नहीं किया. तब वह जवाब देते नहीं और तुमने क्यों नहीं कि हिंदी फिल्म. तुम्हारे साथ मैं भी हिंदी फिल्म करूंगा. मैंने कहा, मैं कभी हिंदी फिल्म नहीं करूंगा क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में आना मुश्किल था. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि आगे उम्मीद है कि वह एक या दो हिंदी फिल्म आगे करेंगे. 

गौरतलब है कि पुष्पा द राइज का सीक्वल पुष्पा 2 द रूल रिलीज होने में 5 दिन बाकी है. वहीं फिल्म का बजट 500 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ने 1000 करोड़ की कमाई प्री रिलीज के साथ कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top