पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले से हम सभी बहुत दुखी हैं. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह की परिस्थितियां पैदा हुई हैं, वह बेहद गंभीर और चिंताजनक है. इन पर विराम लगना चाहिए, इसके लिए संपूर्ण विश्व का हिंदू समुदाय आंदोलित है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस्कॉन को भी जिस तरह से टारगेट किया गया और उनके तीन संतों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा मंदिरों को ध्वस्त किया गया और उस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई.
विनोद बंसल ने आगे कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि इन्होंने न हिंदुत्व को समझा है और नहीं ही हिंदू समाज को जाना है. विश्व बिरादरी के माध्यम से हम यही कहना चाहते हैं कि ऐसे हमले आतंकवाद और जिहादी मानसिकता को दिखाते हैं. इन पर विराम लगना चाहिए और शीघ्र अतिशीघ्र हिंदुओं को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्हें भी शांति से जीने का अधिकार मिलना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने इस बारे में गृह मंत्री से पहले भेंट की थी और भारत सरकार की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं. हमें आशा है कि उनके परिणाम जल्द ही रंग लाएंगे और हिंदुओं पर हो रहे जघन्य अपराध और हमले को रोका जा सकेगा.
विनोद बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले और इस्कॉन को तोड़े जाने का हमें बेहद दुख है, प्रभु उन्हें सद्बुद्धि दे. इसलिए आज इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना सभा रखी गई है.