Shyam Sundar Chauhan Gaya: बिहार की धरती ने एक से बढ़कर एक जुनूनी को पैदा किया है. इस कड़ी में गया से एक और नाम श्याम सुंदर चौहान का जुड़ चुका है. 80 साल का यह शख्स पिछले 25 साल से अनवरत पहाड़ को काटकर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर जाने का रास्ता बना रहे हैं. साढ़े तीन किमी ऊंची सीढ़ी को एक तरफ से पूरा कर चुके हैं. अब मरम्मति और चौड़ीकरण का काम कर रहे हैं.
Stay Informed