अच्छे वक्त में देश का विदेश मंत्री हूं… जयशंकर ने आखिर क्यों बोला ऐसा, जानिए क्या वजह बताई

विदेश मंत्री एस जयशंकर को मिला NDTV के इंडियन ऑफ द ईयर 2204 में ‘इंडिया फ़र्स्ट’ का अवॉर्ड मिला है. इस दौरान जयशंकर ने कहा, “भारत का विदेश मंत्री बनने के लिए यह एक अच्छा पल है. इसके कई कारण हैं. पहला- सरकार का नेचर. मैंने कई सरकारों के साथ काम किया है. जब आपके पास भारत को आधुनिक बनाने के लिए इतनी मजबूत प्रतिबद्धता वाला प्रधानमंत्री हो, तब काम करने का मजा ही अलग होता है.”

उन्होंने कहा, “अगर आप मोदी सरकार के लिए गए फैसलों पर नजर डालें, तो यह वास्तव में एक असाधारण वक्त है. सरकार के साथ काम करने और उसका हिस्सा बनना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है.” जयशंकर ने दूसरा कारण भी बताया. उन्होंने कहा, “बाहरी और घरेलू गतिशीलता काफी करीब आ गई है..”

जयशंकर ने कहा, “आज भारत के दूर दराज के हिस्से में भी भारत की विदेश नीति की चर्चा है.” उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री के नाते मैं हर दूसर-तीसरे दिन भारत से बाहर की यात्रा पर रहता हूं. भारत के दूर-दराज में भी आज मोदी सरकार की नीतियों और फॉरिन पॉलिसी पर बात होती है. मतलब साफ है कि लोकतंत्र ने काम किया है.”
 

#NDTVIndianOfTheYear | ये भारत के विदेश मंत्री होने का सही समय है- NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

LIVE : https://t.co/iU0WvtrK89 #SJaishankar | @DrSJaishankar pic.twitter.com/m6eMrGMIML

— NDTV India (@ndtvindia) December 6, 2024

विदेश मंत्री ने कहा, “मेरे कहने का मतलब यह है कि जब हम हमारी राजनीति, पत्रकारों, खिलाड़ियों वगैरह को देखते हैं, तो समझ में आता है कि हम आज पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा रिप्रेजेंटटेटिव हैं. सफलता कोई ऐसी चीज नहीं होती, जो सिर्फ मेट्रोपॉलिटिन शहरों में ही मिलेगी. सही नीयत और सही नीति हो, तो दूर-दराज में भी सफलता मिल सकती है.”

तीसरा कारण-जयशंकर ने कहा आज हमारे पास नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के साथ भारत के मॉर्डनाइजेशन पर भी काम कर रहे हैं. वो सिर्फ जरूरी सुधारों पर ही काम नहीं कर रहे, बल्कि उन सुधारों पर भी काम कर रहे हैं, जो भविष्य भारत में होने चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top