UPSC NDA & NA 1 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका

UPSC NDA & NA I Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 406 रिक्तियों को भरा जाएगा. केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार ही एनडीए एनए के लिए पात्र हैं.

UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 22 दिसंबर को परीक्षा, direct link

यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण में संशोधन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 होगी. उम्मीदवार 1 जनवरी, 2025 से 7 जनवरी, 2025 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. वहीं एनडीए एनए परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी.

UPSC NDA & NA I Exam 2025: रिक्तियों का विवरण

सेना – 208 (महिला उम्मीदवारों के लिए 10 सहित)

नौसेना – 42 (महिला उम्मीदवारों के लिए 06 सहित)

वायु सेना – उड़ान -92 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)

ग्राउंड ड्यूटी (टेक) -18 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)

ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) -10 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)

नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना):   36 (महिला उम्मीदवारों के लिए 05 सहित)

UPSC NDA & NA I Exam 2025: एडमिट कार्ड कब

उम्मीदवारों को परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पहले ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट (upsconline.gov.in) से डाउनलोड कर सकेंगे. 

Teacher Recruitment 2024: इस राज्य में सरकारी टीचर की होने जा रही है बंपर भर्ती, हिंदी, इंग्लिश या फिर बनना है साइंस का टीचर तो अप्लाई करें

UPSC NDA & NA I Exam 2025: उम्र सीमा

केवल अविवाहित पुरुष/महिला अभ्यर्थी ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई, 2006 से पहले तथा 1 जुलाई, 2009 के बाद न हुआ हो.

UPSC NDA & NA I Exam 2025: आवेदन शुल्क

यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइ मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

रेलवे में बंपर वैकेंसी, 58 हजार से अधिक पदों पर चल रही भर्ती, रेल मंत्री वैष्णव ने बताया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top