238 मिनट की सबसे पहली लंबी फिल्म, जिसके हीरो थे राज कपूर, 60 साल पुरानी मूवी में दो थे इंटरवल, सुपरस्टार से झगड़ा पड़ा राइटर को भारी

बॉलीवुड के शोमैन यानी राज कपूर की आज 100वीं जयंती है, जिस मौके पर सुपरस्टार को इंडस्ट्री और फैंस से ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने भी बधाई दी है. सुपरस्टार एक एक्टर होने के साथ साथ डायरेक्ट और प्रोड्यूसर भी थे. वहीं उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे प्रभावशाली एक्टर्स और फिल्म निर्माताओं में से एक माना जाता है. जबकि उन्हें भारतीय सिनेमा का सबसे महान शोमैन और भारतीय सिनेमा का चार्ली चैपलिन भी कहा जाता है. आवारा से लेकर मेरा नाम जोकर तक, जैसी फिल्मों ने फैंस को उनसे आज भी जोड़ा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी 60 साल पहले आई एक फिल्म पहली सबसे लंबी भारतीय फिल्म है. 

फिल्म का नाम था संगम, जो 1964 में रिलीज हुई थी. राज कपूर, वैज्यंती माला और राजेंद्र कुमार लीड रोल में थे. कहानी ट्राएंगल बेस्ड थी, जिसके चलते इसका रन टाइम 238 मिनट यानी तीन घंटे 58 मिनट का था. इतना ही नहीं इसमें दो दो इंटरवल थे, जिसके बावजूद दर्शकों का प्यार फिल्म को मिला. यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. हालांकि इसके बाद सुपरस्टार की 1970 में आई मेरा नाम जोकर को 239 मिनट ने उनकी सबसे लंबी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा. 

फोटो: IMDb.com

इतना ही नहीं फिल्म से जुड़ी एक कॉन्ट्रोवर्सी भी है. IMDb के अनुसार, फिल्म के प्रीमियर के बाद राज कपूर और लेखक इंदर राज आनंद के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ.इसके बाद इंदर ने राज कपूर को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद राज कपूर और संगम की पूरी टीम ने इंदर राज आनंद द्वारा लिखी गई किसी भी फिल्म का बहिष्कार कर दिया, जिसके कारण उन्हें 18 फिल्में गंवानी पड़ीं और इसका असर उनकी सेहत पर पड़ा और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. तब राज कपूर को लगा कि लड़ाई ने बुरा रूप ले लिया है, जिसके चलते वो इंदर के पास वापस गए और उनसे माफी मांगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top