सोशल मीडिया पर खेती पटाने के जुगाड़ से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथ में फावड़े के जैसा बड़ा सा लोहा ले रहा है. दो खेतों के बीच से पानी आगे जा रहा है, तभी वो शख्स लोहे को तेजी से क्यारी के बीच में गाड़ देता है. अचानक पानी का आगे जाना बंद हो जाता है. वो पानी मुड़कर दाईं तरफ के खेत में जाने लगता है. बाईं तरफ से थोड़ा पानी आगे बढ़ता है, तो उसे भी मिट्टी डालकर वो शख्स रोक देता है.
Stay Informed