54 साल की उम्र भी इस लेवल की फिटनेस रखती हैं मनीषा कोइराला, लेटेस्ट तस्वीरें देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप

फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री मनीषा कोइराला ठंड के मौसम में दोस्तों संग एंजॉय करती कैमरे में कैद हुईं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की जिसमें वह दोस्तों के साथ साइकिलिंग की तैयारी में दिखाई दीं.  इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “काठमांडू में सर्दियों की सुबह.” शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री कभी साइकि‍ल पर बैठी तो कभी खड़े होकर पोज देते दिखाई दीं. गुलाबी रंग के ट्रैक सूट के साथ अभिनेत्री ने ब्लैक चश्मा लगा रखा जिसमें वह काफी कूल नजर आईं.

मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और छोटे-बड़े हर तरह के पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. चाहे नई किताब लिखने की बात हो या कोई क्रिप्टिक पोस्ट, यहां तक की अभिनेत्री फैमिली इवेंट से संबंधित पोस्ट भी अक्सर शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में मनीषा कोइराला ने एक क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर डाली थी जिसमें लिखा था, “जो आपके लिए है, वो सही समय पर मिल जाएगा.” इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक और पोस्ट साझा कर छुट्टियों पर जाने की जानकारी दी थी. मनीषा कोइराला नई किताब भी लिख रही हैं जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी थी.

अभिनेत्री ने बताया था, “मुझे अपना नया मैकबुक मिला और मैं लिखने की तैयारी में हूं. नए सफर के लिए उत्साह और घबराहट दोनों महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं इसमें डूबने के लिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार हूं. मेरी पहली किताब ‘हील्ड’ लिखना आसान था क्योंकि यादें गहरी और ताजा थीं. लेकिन अब मैं नए अनुभवों और भावनाओं को दोबारा से पन्नों पर उतारने के लिए तैयार हूं. मेरी राइटिंग जर्नी अपडेट के लिए यहां पर रखें नजर.”

अभिनेत्री की यह दूसरी किताब है. इससे पहले उन्होंने साल 2018 में ‘हील्ड: कैसे कैंसर ने मुझे नई जिंदगी दी’ लिखी थी जिसमें कैंसर से जंग जीतने वाली अभिनेत्री ने निजी बातों और संघर्ष को खूबसूरती के साथ उतारा था. 90 के दशक की खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों की सूची में शामिल मनीषा कोइराला के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं. सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top