ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक 63 साल के बूढ़े आदमी की मुलाकात इंस्टाग्राम पर सुंदर हसीना से हुई. लड़की ने बूढ़े के साथ दोस्ती बढ़ाई और उससे पैसे मांगने लगी. बूढ़े ने भी प्यार-प्यार में उसे 22 लाख रुपए भेज दिए. लेकिन सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, वो कोई ऑनलाइन लूटेरा था. सच जानने के बावजूद बूढ़ा अब भी उसे पैसे भेजता है.
Stay Informed