3 हज़ार की पनीर मखनी और 400 रुपये की एक रोटी… शख्स ने इंटरनेट पर डाला रेस्टोरेंट का बिल, देखते ही लोगों के उड़े होश

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी चीज़ों के बिल वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को चौंका देते हैं. खासतौर पर रेस्टोरेंट के बिल. हम ये बात इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि इंटरनेट पर ईशान शर्मा नाम के एक यूज़र ने एक 5 स्टार रेस्टोरेंट का बिल शेयर किया है. जिसमें डिशेज का दाम देखकर लोगों के होश उड़ गए और लोग कमेंट सेक्शन में इस बात पर बहस करने में जुट गए हैं. इस बिल में पनीर का दाम 3 हज़ार रुपये लिखा हुआ है और 1 रोटी का दाम 400 रुपये लिखा है. दिलचस्प बात तो ये है कि इसकी वजह से रेस्टोरेंट अब कोई सेवा शुल्क नहीं लेता है. इसके बावजूद बिल ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

बिल के मुताबिक, कस्टमर ने रेस्टोरेंट में खाने के लिए 5 डिशेज ऑर्डर की थी. जिसमें शाही पनीर खुरचन 2900 रुपये, शाही दाल बुखारी 1200 रुपये, 3 पुदीना पराठा 1275 रुपये, 1 खस्ता रोटी 375 रुपये और शाही पनीर मखनी 2900 रुपये की थी. इस सभी डिशेज का टोटल बिल 10 हज़ार 30 रुपये आया है. बिल के ऊपर लिखा था कि हम कोई सेवा शुल्क नहीं लेते. 

Restaurants, take note! pic.twitter.com/8jJEZxqGbg

— Ishan Sharma (@Ishansharma7390) December 13, 2024

इस बिल के वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जितने का पुदीना पराठा है उतने में तो मेरा पूरा डिनर हो जाता. दूसरे यूजर ने लिखा- अगर बिल शेयर ही करना है तो इतने महंगे रेस्टोरेंट में क्यों जाते हो. तीसरे यूजर ने लिखा- पनीर में ऐसा क्या डाला था. इस बिल को एक्स पर  @Ishansharma7390 नाम के यूजर ने रेस्टोरेंट की 2 तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- रेस्टोरेंट ध्यान दें. इस पोस्ट को अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 7 हज़ार लोगों ने इसे लाइक किया है और 800 लोग अबतक कमेंट कर चुके हैं.

ये Video भी देखें:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top